Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

संपूर्ण जीवन मानव स्वास्थ्य सेवा में व्यतीत कर देता है चिकित्सक: डॉ नीरज पांडेय



डॉक्टर डे पर सम्मानित किए उत्कृष्ट सेवा करने वाले जिले के वरिष्ठ चिकित्सक



बलिया। नेशनल डॉक्टर डे के अवसर पर लखनऊ के अपोलो मेडिक्स हॉस्पिटल्स के बैनर तले हनुमान गंज में स्थित एक होटल में आईएमए बलिया ब्रांच व बलिया नर्सिंग होम एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में चिकित्सक दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के वरिष्ठ चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर महिला चिकित्सक डॉ शशिकला सिंह को उनके उत्कृष्ट सेवा के लिए चिकित्सा रत्न सम्मान से नवाजा गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ नीरज कुमार पांडेय को सम्मानित कर किया गया तथा उन्हें स्थानांतरण के उपरांत भावभीनी विदाई भी दी गई। आईएमए के सचिव डॉ ए के  गुप्ता व बलिया नर्सिंग होम एसोसिएशन के सचिव डॉ बी के गुप्ता व अन्य  पदाधिकारियों ने उन्हें स्मृति चिन्ह, बुके व अंगवस्त्रम से सम्मानित किया। इस मौके पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए अपोलो मेडिक्स के डॉ शुभ्रहर्ष सिंह व सौरभ मिश्र ने कैंसर की पहचान व निदान के बारे में जानकारियां साझा किया। इस मौके पर डॉक्टर नीरज पांडे ने जिले के समस्त चिकित्सकों को बधाई दी कहा कि चिकित्सक अपना संपूर्ण जीवन मानव स्वास्थ्य सेवा में व्यतीत कर देता है ऐसे में वा भी समाज में सम्मान पाने का पूरा हकदार है। इस अवसर पर सम्मानित होने वाले चिकित्सकों में डॉ अशोक सिंह, डॉ बीएन गुप्ता, डॉ प्रमोद कुमार सिंह गहलोत, डॉ पीके सिंह पूर्व सी एम ओ , डॉ. राजेश केजरीवाल, डॉ वीरेंद्र कुमार गुप्ता, डॉ. अमिता सिंह, डॉ. शशिकला सिंह, डॉ जितेंद्र सिंह, सीएमएस डॉ दिवाकर सिंह, डॉ ए के गुप्ता, डॉ सुरेश चंद्र, डॉ सौरभ मिश्र, डॉ शुभहर्ष सिंह, डॉ अनिल सिंह, डॉ रामबाबू गुप्ता आदि रहे। अध्यक्षता डॉ राजेश केजरीवाल तथा संचालन डॉ बीके गुप्ता व डॉ ए के गुप्ता ने किया तथा समाप्ति बलिया नर्सिंग होम की संरकछक डॉ अमिता सिंह ने किया।


रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी

No comments