Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

स्वास्थ्य कर्मियों के सेवानिवृत्त होने पर दी गई विदाई

 



रतसर(बलिया) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में शुक्रवार को सेवानिवृत कर्मियों के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। अधीक्षक डा०राकिफ अख्तर की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में सेवानिवृत्त स्वास्थ्यकर्मी जे.पी.सिंह,बृजमोहन सिंह,शैल कुमारी, सुमन सिंह,शकुन्तला सिंह, चन्द्रकला उपाध्याय एवं शिव कुमारी सिंह को उपहार स्वरूप गीता,अंगवस्त्रम,छाता,बैग आदि भेंट कर सम्मान के साथ विदाई दी गई। इस अवसर पर डा० अख्तर ने कहा कि स्थानान्तरण एक सेवा की प्रक्रिया है। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों के कार्यों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विदाई दी। इस मौके पर वरिष्ठ पर्यवेक्षक गोपाल जी पाण्डेय ने कहा कि सेवा में रहते जो सेवा आमजनों को दिया खासकर कोरोना काल के दौरान अत्यन्त ही सराहनीय व प्रशंसनीय है। कोरोना काल में आप सभी कर्मियों ने सेवा देकर एक मिशाल कायम की सदैव याद रखी जाएगी व अन्य चिकित्सकों व कर्मियों को प्रेरित करती रहेगी। इस अवसर पर डा०अमित वर्मा,डा०आर.के.सिंह,डा. अब्दूल कादिर,बीपीएम आशुतोष सिंह,अनिल कुमार,पियुष बाबू, अरुण शर्मा,साधुसरण,शिवजी यादव,हरिकृष्ण, सुमित सिन्हा,अमित, शिवम सिंह आदि मौजूद रहे।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments