Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पुलिस के हत्थे चढ़े दो पशु तस्कर





हल्दी,बलिया।स्थानीय थाना क्षेत्र के बिहार घाट जाने वाले मार्ग से हल्दी पुलिस ने सोमवार के दिन पिकअप पर लदी तीन गायों के साथ दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनो आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया।हल्दी थाना के उपनिरीक्षक शिवमूर्ति तिवारी गायघाट की ओर क्षेत्र भृमण कर रहे थे। इस दौरान बिहार घाट की तरफ जा रही पिकअप पर संदेह होने पर गाड़ी का पीछा किया।पुलिस ने जब रोकना चाहा तो चालक व मौजूद व्यक्ति वाहन खड़ा कर भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर दोनों को दबोच लिया। जांच-पड़ताल शुरु हुई तो उपर तीन गाय लदी हुई थीं।पुलिस ने पूछताछ किया तो दोनों ने अपना नाम पता विनोद यादव पुत्र ईश्वर दयाल निवासी गायघाट, थाना हल्दी तथा रुद्र यादव पुत्र विजय यादव,निवासी चांदपुर ,थाना सहतवार बताया।पुलिस ने बताया कि पूछताछ पर पकड़े गए व्यक्तियो ने बताया कि वह पशुओं को वध के लिये विहार घाट के रास्ते गंगा नदी पार कर बिहार जा रहे थे। पुलिस ने दोनो के खिलाफ गोवध निवारण व पशु क्रुरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया।तो वही पकड़ी गई पिकप को सीज कर दिया।पकड़ने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक के साथ साथ हर्षित पांडेय,प्रवेश,सहित रहे।


रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments