Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पांच बच्चों की मां प्रेमी संग फुर्र, अब प्रेमी पति को दे रहा जान से मारने की धमकी

 


रिपोर्ट : बी चौबे


बैरिया (बलिया) पांच बच्चों की मां प्रेमी संग हुई फुर्र और अब प्रेमी पति की हत्या करा देने कि दे रहा है धमकी।घटना बैरिया थाना क्षेत्र के जगदेवा ग्राम पंचायत अंतर्गत मुरली छपरा की है। जहां से तीन महीना पूर्व एक महिला अपने पति को छोड़ पांच बच्चों के संग प्रेमी के साथ चली गई। पति द्वारा इस संदर्भ में पुलिस में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस तीन महीने बाद भी पत्नी और बच्चों को बरामद नहीं कर सकी। अलबत्ता अब पत्नी का प्रेमी महिला के पति पर दबाव बना रहा है कि मुकदमा वापस ले लो वरना जान से जाओगे। गौरतलब है कि पति खोखन चौधरी ने इस बाबत पुलिस अधीक्षक से लेकर डीजीपी तक शिकायती पत्र भेजकर अपनी पत्नी और बच्चों को बरामद करने व अपनी जान माल की सुरक्षा लगाते हुए बताया है कि बिहार के भोजपुर जनपद अंतर्गत थाना कृष्णा नगर के गुड़ी सरैयां गांव निवासी चंदन साहु टोला सिवान राय में रहकर पेंटर का काम करता था।जो मेरे ससुराल सिताबदियारा के लोहा टोला आजा आता जाता था। उसी ने मेरे पत्नी को प्रेम जाल में फांस कर उसे और मेरे बच्चों को भगा ले गया है।

No comments