Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया का बकरीद त्यौहार, पूरे दिन हाफती रही पुलिस








मनियर बलिया। क्षेत्र में बकरीद का  त्योहार शांतिपुर्ण एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया।ईदगाहो पर साफ सफाई सहित पुलिस व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त दिखी। ईदगाह  मनियर कस्बे सहित आसपास के करीब एक दर्जन ईदगाहो पर  मुस्लिम बंधुओं ने निर्धारीत समय  7:00 बजे नमाज अदा  की तथा एक दूसरे से गले मिलकर बकरीईद की बधाई दी। क्षेत्र के ही निपानिया गांव में बकरीद का त्योहार शांतिपूर्ण मने इसलिए पुलिस व्यवस्था काफी मात्रा मे लगाई थी पीएसी भी कैम्प कर रही थी व दरोगा  अरूण सिह की देख रेख मे   रूट मार्च भी निकाला गया । बतादे कि निपनिया गावं मे  करीब एक माह पूर्व नमाज अदा कर वापस लौट जा रहे एक ही परिवार के तीन लोगों पर मुस्लिम समाज के एक युवक द्वारा धारदार हथियार से हमला कर दिया गया था जिसको लेकर प्रशासन काफी सतर्क थी। एक ही संप्रदाय के दो समूहों के लोग काफी दिनों से अलग-अलग नमाज अदा कर रहे थे। इस बार प्रशासन की मौजूदगी में दोनों पक्ष एक साथ नमाज अदा की। मुस्लिम समाज के लोगों ने जमात व नमाज अदा कर देश की  सलामती की दुआएं मांगी। इस मौके पर एसएचओ मनियर कमलेश कुमार  पटेल ,उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह, पीएससी प्लाटून कमांडर अखिलेश कुमार, कांस्टेबल गण संतोष सिंह, नीरज यादव ,जितेंद्र, दिवाकर सहित आदि लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट  प्रदीप कुमार तिवारी

No comments