100 लीटर शराब के साथ 7 गिरफ्तार
रेवती - बलिया : पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर के निर्देश पर अवैध कच्ची शराब के धंधे में संलिप्त शराब माफियाओं के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत स्थानीय पुलिस द्वारा अलग अलग स्थानों से 7 लोगो को गिरफ्तार कर 100 लीटर शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ 60 आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
एस एच ओ हरेन्द्र सिंह ने बताया कि आदित्य कुमार निवासी धतुरीटोला थाना बैरिया, कुन्दन पासवान, विजय पासवान,अमर पासवान, वीरेंद्र पासवान निवासी कस्बा रेवती, अमरजीत यादव निवासी गांव तुलसीछपरा, चंदन राम निवासी गांव श्रीनगर को मुखबीर की सूचना पर एस एच ओ के नेतृत्व में पुलिस द्वारा अलग अलग स्थानों से दबिश के दौरान गिरफ्तार किया गया।
पुनीत केशरी
No comments