16 अगस्त देश के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर कार्यकर्ता सम्मान समारोह व कवि सम्मेलन का आयोजन
मनियर, बलिया । कस्बे के परशुराम स्थान स्थित विनय स्मृति मंच पर 16 अगस्त की शाम को देश के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर कार्यकर्ता सम्मान समारोह व कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
इस बाबत जानकारी देते हुए आयोजक व पार्टी नेता गोपाल जी युवा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा. सांसद (सलेमपुर ) रविन्द्र कुशवाहा व विशिष्ट अतिथि मा. विधायक (बांसडीह) केतकी सिंह के साथ इस कवि सम्मेलन में बादशाह प्रेमी, संगीत सुभाष, सुभाष चन्द्र यादव, बृजमोहन प्रसाद अनाड़ी, मंगल यादव कवि अपनी रचनाओं के साथ उपस्थित रहेंगे । उन्होंने कार्यक्रम में सभी भोजपुरी साहित्य प्रेमियों व श्रोताओं से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments