33 केवी विद्युत लाइन का पोल टूटा,देर रात अंधेरे में रही हजारों की आबादी
रतसर (बलिया):करमौता से स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र को आ रही 33 केवी लाइन का तार टूटने से चार फीडर ठप हो गए। इससे हजारों की आबादी को 12 घंटे तक बिजली का संकट झेलना पड़ा। दिन में साढे दस बजे लाइन चालू कर दिया गया। करमौता 132 केवी सब स्टेशन से विद्युत उपकेन्द्र रतसर के लिए 33 केवी की लाइन आ रही है। बुद्धवार की रात साढ़े आठ बजे अचानक धूरी बाबा के टोला,सिकन्दरपुर कोल्ड स्टोर के समीप ओवर लोडिंग के चलते चार पोल का तार क्रास आर्म सहित टूट गया। तार टूटने से विद्युत उपकेन्द्र की लाइन पूरी तरह ठप हो गई। रात में ही विद्युत कर्मी बनाने का प्रयास किए लेकिन सफलता नही मिल पाई। सुबह मौके पर पहुंचकर लाइन को चालू कर दिया। गर्मी होने के कारण लोगों को अधिक परेशानी हुई। बिजली न होने के कारण लोग पानी के लिए तरस गए । जेई जितेन्द्र कुमार ने बताया कि 33 केवी लाइन का तार टूटने के कारण सप्लाई बाधित हो गई थी। तार जोड़ने के बाद लाइन चालू कर दिया गया है। गर्मी अधिक पड़ने के कारण लाइनों पर लोड भी अधिक पड़ रहा है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments