रेवती में 400 केवीए का ट्रांसफार्मर जलने से 6 हजार की आबादी प्रभावित
रेवती - बलिया : स्थानीय थाना के समीप लगा 400 केवीए विद्युत ट्रांसफार्मर गत शनिवार के दिन जल गया। जिससे बड़ी बाजार,गुदरी बाजार, वार्ड नं 2,3,13 की 6 हजार की आबादी प्रभावित है।
बिजली के रहते हुए भी उपरोक्त मुहल्ले के लोग इस गर्मी व उमश में परेशान का सामना करने के लिए विवश हैं। नगर के समाजसेवी बबलू पांडेय ने इस संबंध में अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण बलिया प्रथम को सूचना देकर इसे अविलंब बदले जाने कि मांग की है।
पुनीत केशरी
No comments