लुटेरों ने दिन दहाड़े बाईक से गांव जा रहे युवक की पिटाई कर 45 हजार रूपए लुटे
रेवती - बलिया : स्थानीय थाना क्षेत्र के रेवती - बैरिया मुख्य मार्ग पर मंगलवार की दोपहर गंगा पांडेय के टोला व मूनछपरा के बीच दो बाईको पर सवार चार लूटेरो ने बैरिया थाना क्षेत्र के दलछपरा टाड़ी निवासी वकील यादव से 45 हजार रुपया लूट कर फरार हो गए।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि वकील अपने गांव के निवासी पशुपति यादव के साथ उसकी बाईक से रेवती कस्बा के भटवलिया निवासी जीजा रमेश यादव के घर से 45 हजार रुपया लेकर गांव लौट रहे थे। इसी बीच गंगा पांडेय के टोला व मूनछपरा के बीच साथ के युवक पशुपति यादव ने वकील यादव की गरदन को गमछा से कस दिया। इस दौरान पहले से पीछा कर रहे दो बाईकों पर सवार चार लूटेरो ने वकील की बाइक रोककर डंडे व मुक्के से चेहरे पर वार कर उसे घायल कर दिया। तथा पैकेट से 45 हजार रूपए की छिनैती की । उसका मोबाइल का सिम निकाल कर फेंक दिया। घटना को अंजाम देकर वकील के साथ के युवक पशुपति यादव के साथ सभी फरार हो गये । आस पास लोगों ने फोन से डायल 112 और 108 एम्बुलेंस को सूचित किया। सीएचसी रेवती पर उसका उपचार किया गया । घटना के बाद सीएचसी पहुंचे एस एच ओ क्राईम राकेश कुमार सिंह ने पीड़ित से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की तथा बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
पुनीत केशरी
No comments