650 ग्राम गांजा के साथ एक गिरफ्तार
गड़वार(बलिया): थाना पुलिस ने गांजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।थाना प्रभारी आर.के सिंह ने बताया कि थाने के निरीक्षक बिंदेश्वरी पांडेय मय हमराह हेड.का.नागेंद्र पांडेय के साथ शनिवार की रात में क्षेत्र के रामपुर असली स्थित नहर पुलिया के पास मौजूद होकर आपस मे वार्ता कर रहे थे तभी एक व्यक्ति कुरेजी चट्टी के तरफ से जा रहा था कि पुलिस को देखकर सकपका गया।तथा पीछे मुड़कर भागने लगा।शक होने पर पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।न
पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम धनलाल पुत्र स्व.मुन्नीलाल निवासी बलेसरा बताया।तलाशी लेने पर उक्त अभियुक्त के पास से 650ग्राम नाजायज गांजा भी बरामद हुआ।अभियुक्त पर 8/20एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर रविवार को चालान न्यायालय कर दिया गया।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments