पुलिस ने अलग अलग क्षेत्रो से दो लोगो को गांजा मे चालान भेजा
मनियर, बलिया ।मादक पदार्थ के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान मे पुलिस अधीक्षक बलिया के आदेश के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी बाँसडीह के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक मनियर आर आर यादव के मार्गदर्शन में मनियर पुलिस ने दो लोगों को अलग अलग स्थान से मंगलवार की शाम गांजा के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए बुधवार को न्यायालय चालान भेज दिया। उपनिरीक्षक अरुण कुमार सिंह एवं उनके हमराही आरक्षी राम प्रताप यादव ,आरक्षी विजय कुमार पटेल ,आरक्षी महिला सलमा सिंह एवं सरकारी वाहन चालक आरक्षी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने विगत मंगलवार की शाम 19:50 बजे पीलूई गांव में पटेल गेट से बस्ती के तरफ जाने वाले मार्ग पर सुनील गोंड़ पुत्र परमात्मा गोंड़ को 2 किलो 650 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया वहीं उप निरीक्षक राजीव कुमार पांडेय उनके हमराही आरक्षी निरंजन कुमार व आरक्षी उदय सिंह यादव के द्वारा मंगलवार की शाम 19:25 बजे लोहटा से बड़ा गांव जाने वाले मार्ग पर पोखरा के पास से अभियुक्त रिशु मिश्रा पुत्र मुन्ना मिश्रा निवासी सुल्तानपुर थाना बाँसडीह को 5 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया ।दोनो अभियुक्तो को पुलिस ने सम्बन्धित धारा मे मुकदमा पंजिकृत कर चलान कर दिया ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments