Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सड़क चौड़ीकरण कार्य से कल विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित


रिपोर्ट : धीरज सिंह


बलिया। अधिशासी अभियन्ता विधुत विभाग ने  सर्वसाधारण जन को सूचित किया है कि विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय बलिया के अन्तर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र सिविल लाइन से निर्गत 11 केवी आवास विकास पोषक से अच्छादित नगर क्षेत्र के एन०सी०सी० तिराहा से निवर्तमान विधायक मंजू सिंह के आवास तक सड़क चौड़ीकरण योजना के तहत कल दिनांक 28 अगस्त 2022 को 11 केवी एवं एल०टी० लाइन के शिफ्टिंग का कार्य कराया जाना है, जिस हेतु सिविल लाइन उपकेन्द्र से निर्गत 11 केवी सिविल लाइन, मिड्डी एवं आवास विकास पोषको की आपूर्ति प्रात 09:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक बन्द रहेंगी।


अतः सम्बन्धित पोषकों से अच्छादित क्षेत्रों के समस्त सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित करना है कि दिनांक 28 अगस्त 2022 को विद्युत आपूर्ति के शट डाउन की अवधि में उर्जा के वैकल्पिक साधनों का प्रयोग कर इस कार्य में सहयोग प्रदान करने की कृपा करें।

No comments