गड्ढे में तब्दील हुई जनऊपुर-एकडेरवा मार्ग, राहगीरों को हो रही परेशानी
रतसर (बलिया) विकास खण्ड गड़वार क्षेत्र में गड्ढे में तब्दील हुई सड़क लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। आए दिन बाइक सवार सड़क के गड्ढों में फंसकर घायल हो रहे हैं, वहीं मार्ग पर लोगों का पैदल चलना भी दुश्वार हो रहा है। इसके बाद भी जिम्मेदार समस्या से अंजान बने हुए है। विकास खण्ड गड़वार क्षेत्र के जनऊपुर से एकडेरवा एवं बाराबांध जाने वाली सड़क पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुकी है।एक दशक पूर्व बनी यह सड़क जगह -जगह उखड़ चुकी है और सड़क में केवल गड्ढे ही गड्ढे दिखाई दे रहे है। इस बदहाल सड़क पर लोगों का चलना दुश्वार हो रहा है । आए दिन बाइक सवार गड्डों में फंसकर गिर जाते है और दुर्घटना के शिकार हो जाते है I समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता कन्हैया पाण्डेय,शक्ति यादव, भृगुनाथ चौहान, पूर्व प्रधान लाल साहब, गंगा सागर गोंड ने सड़क मरम्मत कराने की मांग की है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments