अधेड़ का शव मिलने से फैली सनसनी
मनियर बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के गंगापुर पोखरे के पूर्वी छोर पर मनियर कस्बा के वार्ड नंबर 3 में एक बंद पड़ी आरा मशीन के बगल में रविवार की शाम एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। इसकी सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई ।किसी के द्वारा इसकी सूचना मनियर पुलिस को दी गई। इसकी पहचान अशोक चौहान पुत्र अनिरुद्ध चौहान उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी पिंडारी मानिकपुर थाना मनियर जनपद बलिया के रूप में हुई ।सुचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर अन्त परिक्षण को भेज दिया । मृतक के बारे में लोगों का कहना है कि वह घूम फिर कर कबाड़ी एकत्रित करता था तथा नशा का सेवन करता था ।घटना की जानकारी होने पर उसके भाई अनिल चौहान एवं अनिल चौहान की पत्नी एवं परिवार के लोग मौके पर पहुंचे मृतक की पहचान की ।मृतक की मौत कैसे हुई? यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा। मृतक मंदबुद्धि का बताया जा रहा है तथा घर पर उसके न रहने के कारण पत्नी भी मायके रहती है
रिपोर्ट : प्रदीप कुमार तिवारी
No comments