Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मनियर पुलिस ने क्षेत्र के दो अपराधियों के घर मुनादी कराई



 


 मनियर बलिया। मनियर थाने के उपनिरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने अपने हमराहियों के साथ अपराध संख्या 116/1999 धारा 2/3 (1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त ब्रह्मा यादव पुत्र रामदेव यादव निवासी एलासगढ़ थाना मनियर जनपद बलिया एवं भरत यादव पुत्र श्यामदेव यादव निवासी ककरघट्टा थाना मनियर जनपद बलिया के घर पर पहुँच कर 82 सीआरपीसी की छाया प्रति चस्पा की तथा सहजाद से डुगडुगी पिटवाकार एवं लाउड स्पीकर से उद्घोषणा की कि दोनों अभियुक्त माननीय न्यायालय बलिया में उपस्थित हो अन्यथा उनके विरुद्ध कुर्की के आदेश हेतु माननीय न्यायालय में 83 की कार्रवाई की आदेश निर्गत करने की मांग की जाएगी। जैसे ही 83 की कार्रवाई का आदेश निर्गत होता है उनके घर का सारा सामान कुर्क किया  जाएगा। यह भी घोषणा की गयी कि दोनों अभियुक्त अपने दिए गए पते पर नहीं रहते हैं। बिहार में छुपकर निवास कर रहे हैं।


रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी

No comments