धूमधाम से मनाया गया भगवान श्रीकृष्ण का छठिहार
रतसर(बलिया):नगर पंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बृहस्पतिवार को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के उपरान्त छठिहार मनाया गया। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर पूजन-अर्चन के साथ ही भण्डारे का आयोजन करते हुए प्रसाद का भी वितरण किया गया। साथ ही साथ अलग-अलग स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के भी आयोजन की धूम रही। महिलाओं ने ढोलक की थाप एवं मंजीरे पर गोकुल में बजत है बधैया,नन्द के घर जन्में कन्हैंया,एक बंशी बाजे दुसर बंशी अवरु न हो ललना जन्में ल कृष्ण कन्हैया ... आदि सोहर गीत गाए साथ ही आए हुए श्रद्धालुओं को हलवा एवं पूड़ी का वितरण किया। क्षेत्र के जनऊपुर, नूरपुर,मसहां,बाराबांध, अरईपुर सहित विभिन्न इलाकों में भगवान श्री कृष्ण के छठिहार पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों व भण्डारे का आयोजन किया गया। वहीं स्थानीय पुलिस चौकी पर चौकी इंचार्ज गिरिजेश सिंह की देख-रेख में पूजन-अर्चन के बाद विशेष भण्डारे का आयोजन करते हुए प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments