जमुना राम मेमोरियल स्कूल में खेल दिवस के रूप में मनाया गया मेजर ध्यानचंद का जन्मदिवस
रिपोर्ट : धीरज सिंह
बलिया : भारतीय हॉकी के दैदीप्यमान सितारे मेजर ध्यानचंद का जन्म दिवस खेल दिवस के रूप में जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, इस अवसर पर मेजर ध्यान चंद्र के भारतीय हॉकी में अतुलनीय योगदान का उल्लेख करते हुए निबंध प्रतियोगिता एवं खेलकूद का आयोजन किया गया। जिसमें सभी वर्ग के बालक एवं बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर तुषार नंद ने मेजर ध्यानचंद के फोटो पर पुष्प अर्पित कर और केक काटकर प्रतियोगिता का आरंभ किया। इस अवसर पर स्पोर्ट्स टीचर अफजल, सुनील कुमार प्रधानाचार्य अबरी बघेल और सभी अध्यापक एवं अध्यापिका ओं का सहयोग सराहनीय रहा। बच्चों में उल्लेखनीय उत्साह एवं हर्ष का माहौल रहा तथा मेजर ध्यानचंद के स्वर्णिम युग को याद करके बच्चे बहुत ही प्रभावित हुए एवं उनके पथ पर चलने का संकल्प लिया।
No comments