मटकी फोड़ प्रतियोगिता के विजेता टीम को भाजपा मंडल अध्यक्ष ने किया पुरस्कृत
सिकंदरपुर, बलिया। क्षेत्र के सिवानकला गांव में रविवार को मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि सिकंदरपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष गणेश सोनी व विशिष्ट अतिथि पूर्व ग्राम प्रधान व भाजपा नेता सत्येंद्र राजभर रहे। मटकी फोड़ प्रतियोगिता में 4 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें सबसे पहली टिम जय कृष्ण सिवानकला बड़ा पोखरा की टीम थी जो 15 मिनट के अंदर भी मटकी को नहीं छोड़ पाई, जबकि दूसरी टीम मां सती कमेटी उत्तर टोला मात्र 3 मिनट में ही मटकी को फोड़ दी और विजेता घोषित की गई, जिसे मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने कप, मेडल व ₹2000 नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया। इस दौरान मुख्य रूप से अतुल शर्मा, राकेश गुप्ता, पंचानंद सिंह, जफर मास्टर, मनप्रीत, अरुण आदि लोग मौजूद रहे। अंत में आयोजक धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
रिपोर्ट : एस के शर्मा
No comments