समाजसेवी ने सेनानी शिलापट्ट पर पुष्पांजलि अर्पित कर सेनानियों का किया नमन
रेवती - बलिया : बलिया बलिदान दिवस पर नगर के युवा समाजसेवी अमित पांडेय पप्पू ने नगर के जूनियर हाईस्कूल स्थित सेनानी शिलापट्ट पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सेनानियों का नमन किया। कहा कि देश में सबसे पहले आजाद होने तथा पूरे ब्लाक में सर्वाधिक 64 स्वतंत्रता सेनानीयों के योगदान के बावजूद रेवती विकास की दौड़ में काफी पीछे है। जन प्रतिनिधि व जिम्मेदार खामोश है।
बताते चलें कि सन 2009 में नगर के एक अन्य समाजसेवी बबलू पांडेय द्वारा जन सहयोग से सेनानी शिलापट्ट का सौन्दर्यीकरण करने के बाद राष्ट्रीय पर्व पर यहां सेनानियों को नियमित नमन करने की परम्परा शुरू हुई। इस दौरान रजनीकांत पांडेय,पवन पांडेय, नीरज शाह,गोलू सिंह, शंकर यादव, अखिलेश तिवारी आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments