पत्रकार के भतीजा का दिल का दौरा पड़ने से निधन
मनियर,बलिया।वाराणसी से प्रकाशित हिंदी समाचार पत्र के संवाददाता मनियर कस्बा के उतर टोला निवासी जितेन्द्र कुमार उपाध्याय के भतीजा सुशान्त उपाध्याय उर्फ जय 25 वर्ष पुत्र अरूण कुमार उपाध्याय का निधन रविवार की देर शाम दिल का दौरा पडने से कोलकता में हो गया ।उनके निधन का समाचार मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई । उनका अन्तिम संस्कार कोलकता में ही किया गया ।
बताते चलें कि पत्रकार जितेन्द्र कुमार उपाध्याय के भतिजा सुशान्त उपाध्याय कोलकता में अपने माता पिता के साथ रहते हुए एक विदेशी कम्पनी मे नौकरी करते थे। रविवार की देर शाम अचानक दिल का दौरा पड़ गया परीजन हास्पिटल ले गये जहाँ डाक्टर ने मृत धोषित कर दिया । कोलकता मे ही उनका अन्तिम संस्कार किया गया । जितेन्द्र कुमार उपाध्याय ने मुखाग्नि दी ।मनियर पैतृक आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करने वालो का ताता लगा रहा है।
रिपोर्ट# प्रदीप कुमार तिवारी
No comments