स्वच्छता से नेक नियत का जन्म होता है : विपिन तिवारी
रतसर (बलिया) स्वच्छता निरोगी काया का मूलमंत्र है। स्वच्छता से कई बीमारियों का निवारण स्वतः ही हो जाता है। स्वच्छता से नेक नियत का जन्म होता है। उक्त बातें नगर पंचायत रतसर कलां के आम आदमी पार्टी के भावी चेयरमैन प्रत्याशी विपिन तिवारी ने सोमवार को अपने संकल्प स्वच्छता से समग्र विकास को मुर्त रूप देते हुए बजरंग चौक पर सफाई अभियान के दौरान कही। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बन्द करे। साथ ही अपने आस पास सफाई रखे। बताते चले कि इसके पूर्व श्री तिवारी ने नशा विरोधी अभियान चलाकर बहुत सारे नौजवानों और परिवार में खुशियां लाने के काम में लगे हुए है। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रामदरश यादव ने सभी सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अभियान में एसएम पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक/ प्राचार्य रजनीश पाण्डेय,पंकज पाण्डेय, विनय ठाकुर,अमित,अनुज, आलोक आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments