सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के पदाधिकारियों ने सेनानी शिलापट्ट पर की, पुष्पांजलि अर्पित
रेवती - बलिया : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कल्याण परिषद के मंत्री शिवकुमार कौशिकेय के नेतृत्व में सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के सदस्यों ने गुरुवार के दिन स्थानीय जूनियर हाईस्कूल स्थित सेनानी शिलापट्ट पर सेनानियों को नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की । इस अवसर पर कौशिकेय ने कहा कि सन 1942 के आंदोलन में बलिया से 4 दिन पूर्व 15 अगस्त को रेवती आजाद हो गया था। क्षेत्र 64 सेनानियों के अलावे जमुना राम हलवाई जैसे कुछ सेनानियों को विस्मृत कर दिया गया है। उसकी जानकारी कर उन सबका नाम भी बलिया गजट में प्रकाशित किया जाएगा । इस दौरान सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के योगेन्द्र प्रसाद गुप्ता, दिनेश शंकर यादव, विनोद तिवारी,भानु प्रकाश सिंह, अभिषेक सिंह,बब्लू आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments