दो नफर वारंटी गिरफ्तार, न्यायालय चालान
गड़वार(बलिया):थाना पुलिस को दो नफर वांछित वारंटी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।गुरुवार को एसआई काली शंकर तिवारी मय हमराह संदिग्धों की तलाशी में मशगूल थे।तभी उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि लंबे समय से फरार चल रहे दो वारंटी अपने घर पर हैं।इस सूचना पर विश्वास करके नारायनपाली गांव निवासी वांछित अभियुक्त सुदामा पुत्र मन्नू व मकरुधन पुत्र हरी के घर पर पुलिस ने दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया।उक्त अभियुक्तों पर थाने में धारा 323 व 504के तहत मुकदमा दर्ज था।गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई कालीशंकर तिवारी के साथ हेड कॉन्स्टेबल नागेंद्र पांडेय,समरजीत यादव व का.ओमकार मौर्य रहे।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments