एक किलो गांजा के साथ वारंटी गिरफ्तार
रेवती - बलिया:स्थानीय पुलिस ने जेएम द्वितीय कोर्ट बलिया के 12 वर्ष पुराने वारंटी हड़ियाकला गांव निवासी जवाहर उर्फ खखनू बिंद को गुरुवार के दिन टीएस बंधा - हड़िया कला मार्ग के मशान दाई के स्थान के समीप 1किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर 8/20 एनडीपीएस एक्ट में चालान न्यायालय कर दिया गया।
एसएचओ हरेन्द्र सिंह ने बताया कि वर्ष 2010 के एक मुकदमे में कोर्ट द्वारा वारंट जारी किए जाने के बाद पुलिस उसके तलाश में थी। गुरुवार के दिन मुखबिर की सूचना पर एस एच ओ के नेतृत्व में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक किलो गांजा बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में संदीप सोनकर,धनंजय कुमार,सूरज यादव ,अनिल चौधरी शामिल रहे।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments