कीटनाशक दवाओं का जखीरा बरामद ,अभियुक्त गिरफ्तार
गड़वार(बलिया) : थाना पुलिस को कीटनाशक दवाओं का नकली व्यापार करने वाले अभियुक्त मिथुन साहनी पुत्र केदार साहनी को उसके गोविंदपुर स्थित घर से गिरफ्तार करने में सफलता हांथ लगी है।एसएचओ राजकुमार सिंह ने बताया कि रविवार की रात में एसआई कालीशंकर तिवारी मय हमराह संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग में मामूर थे।मुखबिर सूचना मिली कि एक युवक कीटनाशक दवा का नकली व्यापार करता है।सूचना पर विश्वास करके पुलिस द्वारा क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में अभियुक्त के घर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया।पूछने पर पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम मिथुन पुत्र केदार साहनी,निवासी गोविंदपुर बताया।घर की तलाशी लेने पर पुलिस को अभियुक्त के कब्जे से कीटनाशक दवा कण्टाफ़ प्लस की कुल 997पीस भरी बोतल,150खाली बोतल,1184पीस लेवल,फ्रेम पेस्टी साइट के कुल 2740पीस छोटी बोतल,1152पीस खाली बोतल,4116पीस बेयर फेम के लेबल एवं स्टीकर बरामद किया गया।बरामदगी के आधार पर अभियुक्त पर धारा 63/64कापी राइट अधीनियम व 103/104ट्रेडमार्क अधिनयम के तहत मुकदमा दर्ज कर सोमवार को न्यायालय चालान कर दिया गया।पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कालीशंकर तिवारी व कॉन्स्टेबल अरुण यादव रहे।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments