वादी की आंख फोड़ने के दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
गड़वार(बलिया):थाना पुलिस को अपराध व अपराधियों, अभियुक्तों व वारंटियों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत दो वांछित अभियुक्तों को पकड़ने में सफलता मिली है।अभियुक्त सुहील व सुनील पुत्र स्व.दीनानाथ निवासी कोटवां पर स्थानीय थाने में वादी को गंभीर रूप से चोट पहुंचाकर आंख फोड़ने के जुर्म में धारा 323,326,504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज था।अभियुक्त गण मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे थे।एस आई काली शंकर तिवारी हमराह अरुण यादव व रितेश पांडेय के साथ गुरुवार को पियरिया मोड़ पर दोपहर में संदिग्धों की तलाशी में जुटे थे तभी मुखबिर सूचना पर उन्होंने उक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।गिरफ्तार करने के उपरांत दोनों को न्यायालय चालान कर दिया गया।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments