जूना अखाड़े के महंत के ब्रह्मलीन होने पर हुआ भंडारा
मनियर, बलिया । श्री दशनाम जूना अखाड़ा से संबंधित मनियर परशुराम स्थान के पीछे मठ के महंत गंगा नंद गिरी महाराज के ब्रह्मलीन होने के 16 वे दिन शनिवार को उनका भंडारा मनियर परशुराम स्थान के पीछे मठ पर हुआ। जिसमें दूर-दूर से उनके शिष्य ,गुरु भाई एवं अन्य संत महात्माओं का पदार्पण हुआ। भक्त सहित लोगो ने प्रसाद का ग्रहण किया।
श्री गंगा नंद गिरी महाराज श्री दशनाम जूना अखाड़ा के महंत श्री आनंद गिरी जी महाराज के शिष्य थे। जिनका निधन 11 अगस्त 2022 की रात करीब 7:45 बजे हो गया था जिनका भंडारा उनके निधन के बाद 16वें दिन हुआ। उनके भंडारे में उनके शिष्य अरविंदानंद गिरी हरिद्वार, शिवानंद गिरि, उमानंद गिरी, लाला गिरी ,ज्वाला गिरी ,अंग्रेज गिरी ,जगत गिरी,सहित इत्यादि संत ,महात्मा, पंजाब ,हरिद्वार ,हरियाणा, जम्मू कश्मीर, कानपुर इत्यादि स्थानों से पधारे थे।
रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी
No comments