नवसृजित नगर पंचायत रतसर में बन रहे निर्मार्णाधीन कार्यालय को ग्राम प्रधान पड़वार ने अपनी ग्राम सभा की जमीन बताकर काम रोकवाया। नगर पंचायत के लोगों में आक्रोश
रतसर (बलिया):नव सृजित नगर पंचायत में बन रहे कार्यालय को ग्रामसभा पड़वार के ग्राम प्रधान राजकमल यादव ने बुद्धवार को अपनी ग्राम सभा की जमीन बताकर काम कर रहे मजदूरों से पुलिस को सूचना देकर काम रोकवा दिया। इस बावत ग्राम प्रधान राजकमल यादव ने बताया कि अराजी नं०136 रकबा - 0.393 हेक्टेयर जमीन ग्राम पंचायत पड़वार मौजा में पड़ता है। अगर नगर पंचायत कार्यालय के भवन का निर्माण कराना है तो नगर पंचायत के अधिकारी नवसृजित नगर पंचायत के अन्दर निर्माण कार्य कराए। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के अंतिम छोर पर स्थित रतसर- नूरपुर मार्ग पर पानी टंकी का निर्माण पांच दशक पूर्व हुआ था। उक्त पानी की टंकी ग्राम सभा पड़वार में दर्ज है। एक पखवारा पूर्व नव सृजित नगर पंचायत ने जल निगम के बांउड्री के अन्दर नींव की खुदाई शुरू कर दी। इसकी जानकारी पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय गुप्ता को हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत उप जिलाधिकारी सहित राजस्व विभाग के अधिकारियों से किया इसके बाद भी निर्माण कार्य बन्द नहीं कराया गया। बुद्धवार को ग्राम पंचायत पड़वार के ग्राम प्रधान ने मौके पर पुलिस बुलाकर काम रोकवा दिया। साथ ही काम कर रहे मजदूरों को कड़ी हिदायत दी कि जब तक इसका फैसला नही हो जाता तब तक काम नही होगा । नगर पंचायत निवासी दीप नारायन राजभर,कृष्ण मोहन श्रीवास्तव, विपिन तिवारी, रिंकु गुप्ता सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि नव निर्माण कार्यालय का निर्माण उचित स्थान पर नही हो रहा है। साथ ही नगर से काफी दूर है वहां लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत उठानी पड़ेगी। इस बावत इओ सीमा राय ने बताया कि जल निगम की पानी टंकी नगर पंचायत को हैण्ड ओवर हो गया है और यह निर्माण कार्य मुख्य राजस्व अधिकारी के आदेश पर कराया जा रहा है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments