हर घर तिरंगा : जिलेभर में निकाली गई तिरंगा यात्रा
चितबड़ागांव, बलिया। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा अभियान के तहत नगर पंचायत कार्यालय परिसर से अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में शनिवार सुबह 10:00 बजे से नगर पंचायत कार्यालय से बृहद जुलूस निकाला गया। जुलूस में बंदेमातरम के नारे के साथ तिरँगा यात्रा जुलूस में उप निरीक्षक ओम प्रकाश पांडे भी अपने दल बल के साथ सहभागिता निभाए। अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में निकला जुलूस पंचायत कार्यालय से पीसीओ तिराहा मुख्य बाजार शहीद वृंदावन स्मारक होते हुए गुदरी बाजार डाकखाना,भुवालपुर होते हुए नगर पंचायत कार्यालय पर आकर संपन्न हुआ।
उक्त जुलूस में नगर पंचायत के सभासद ज्ञान प्रकाश सिंह, अखिलेश सिंह,दीपक सिंह, पप्पू सिंह, विक्रम विशाल यादव, सभासद प्रतिनिधि बब्लू कसेरा, बब्लू,वर्मा,झगरु, विनोद सिंह तथा नगरपंचायत के सभी कर्मचारी एवं सफाई कर्मी उपस्थित रहे।
डीएस मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कालेज रतसर :
हर घर तिरंगा जागरूकता रैली में छात्राओं का दिखा गजब का उत्साह,निकाली मनमोहक झांकी
रतसर (बलिया) रतसर नगर पंचायत स्थित डीएस मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कॉलेज की छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजकत्व में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ जन जागरूकता रैली निकाली गई। आजादी का अमृत महोत्सव प्रगतिशील भारत के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हमारे देश की संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास का स्मरण करने तथा उत्सव मनाने की सरकार की एक अनोखी पहल है। इसी पहल के अंतर्गत भारत की संस्कृति मंत्रालय ने 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम को एक मुर्त स्वरूप देने का प्रयास किया है। आजादी के 75 वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सरकार द्वारा चलाई जा रही राष्ट्रीय एकता और राष्ट्रीय अंतर्बोध की भावना से ओतप्रोत 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र- छात्राओं ने गगनभेदी नारों के साथ देश के अमर शहीदों की शहादत को नमन करते हुए आमजन को राष्ट्रीयता एवं राष्ट्रप्रेम की भावना को आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया। 'हर घर तिरंगा,घर-घर तिरंगा' जन जागरूकता के इस रैली में डीएस पब्लिक कान्वेंट स्कूल के छात्र,छात्राओं की विविध मनमोहक झांकियों के साथ उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय एवं सराहनीय रही। कार्यक्रम में डीएस ग्रुप के उप प्रबंधक डा० प्रवीण कुमार सिंह,डीएस गर्ल्स डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डा०अनिल कुमार पांडेय,प्राध्यापक चंदन कुमार,राहुल तिवारी एवं डीएस गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पंचानंद तिवारी तथा डीएस कान्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य अनूप गोंहाई सहित सभी विद्यालयों के शिक्षकगण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
मनियर बलिया । अमृत महोत्सव पर शनिवार को सरकारी गैर सरकारी संस्थाओ से आजादी का तिरंगा जोश खरोश के साथ झन्डे लेकर बच्चो ने रैली निकाला । प्रज्ञा पाब्लिक स्कुल घाटमपुर के प्रबन्धक पराशर मुनी पाल की देख रेख मे स्कुली बच्चो द्वारा तिरंगा रैली निकाली गयी बच्चो के साथ शिक्षक गड़ मौजुद रहे वही ब्लाक संसाधन केन्द्र मनियर से भी रैली निकाली गयी दोनो रैलियो को थानाध्यक्ष मनियर आर एस यादव ने तिरंगा झन्डा दिखाकर रवाना किया वही मनियर इन्टर कालेज के एन सी सी के जवानो ने तथा कैम्ब्रीज स्कुल के बच्चो ने भी रैली निकाली वही पुलिस व होमगार्ड के जवानो पुरे मनियर मे भ्रमण कर अमृत महोत्सव मनाने का संदेश दिया ।दिन भर तिरंगा यात्रा की रैली झुन्ड तो प्रभात फेरी निकती रही ।
वाईबीएन पब्लिक स्कूल ने निकाला तिरंगा यात्रा
हल्दी।अजादी के 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के तहत क्षेत्र के दोपही स्थित वाईबीएन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अनिल यादव के नेतृत्व में शनिवार को तिरगां यात्रा निकाली गयी।यह तिरगां यात्रा विद्यालय परिसर से शुरु होकर नीरुपुर ढाला पिन्डारी रोड होते हुए विद्यालय पहुंचा।इस दौरान भारत माता की जय, इन्कलाब जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए चल रहे थे।इस दौरान प्रिंसिपल दिनेश सिंह,अमित तिवारी, पंकज सिंह, प्रिति गुप्ता,सुमन तिवारी, राजा राय, अन्नू सिंह, प्रियाना तामंग आदि रहे।
विधायक के नेतृत्व में रेवती में निकला हर घर तिरंगा जागरूकता रैली
रेवती - बलिया : स्थानीय कस्बे में शनिवार की शाम बांसडीह विधायक केतकी सिंह के नेतृत्व में हर घर तिरंगा जागरूकता रैली यात्रा जुलूस निकाला गया। सर्व प्रथम बाजार का पैदल भ्रमण कर भटवलिया स्थित मां काली माता का दर्शन पूजन के साथ देश की सुख समृद्धि की कामना की । तत्पश्चात वहां से बाईक रैली के साथ मठिया बाजार, बीज गोदाम, उत्तर टोला बिचलागढ के रास्ते भ्रमण करते हुए मिडिल स्कूल स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्मारक पर पहुंच कर आजादी के दिवानो को नमन किया।
इस जुलूस में केशरवानी वैश्य समाज के अध्यक्ष सुनिल केशरी,पप्पू केशरी,भोला केशरी, व्यापार मंडल के रमेश मणिक , शांतिल गुप्ता, भाजपा के मंडल अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह,कौशल सिंह,बब्लू पाण्डेय,मुकेश पाण्डेय,भोला ओझा,विजय बहादूर उपाध्याय, बबलू केशरी , अजित मिश्र,अनिल सिंह,महेश तिवारी,ओंकार ओझा,माझिल पाण्डेय,सत्यजीत केशरी आदि सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल थे।
रिपोर्ट : अतुल कुमार तिवारी, धनेश पाण्डेय, प्रदीप कुमार तिवारी, एस के द्विवेदी, पुनीत केशरी
No comments