Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

घर से नाराज युवक, गंगा नदी में लगाई छलांग






दुबहर, बलिया:- स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत नगवा गांव निवासी मन्नू राम का लड़का सुधीर राम उम्र लगभग 20 वर्ष बुधवार की शाम घर से नाराज होकर गंगा पर बने जनेश्वर मिश्रा सेतु से गंगा नदी में छलांग लगा दिया इस घटना को देखकर पुल पर दौड़ रहे युवकों एवं आने जाने वाले राहगीरों ने शोर मचाया, परंतु गंगा में आई बाढ़ एवं तेज धारा में बहते युवक को बचाने के लिए कोई उपाय नहीं सूझ रहा था। सुधीर गंगा में कूदने के बाद अपनी जान बचाने के लिए बार-बार कोशिश कर रहा था और पानी के ऊपर आ रहा था परंतु अंततः वह जान बचाने में असफल रहा और गंगा की बीच धारा में डूब गया। इसकी खबर पाकर गांव के सैकड़ों लोग जनेश्वर मिश्रा सेतु पर पहुंच गए। इसकी सूचना स्थानीय थाना दुबहर को भी दी गई। मौके पर तत्काल दो बार पुलिस पहुंची। दूसरे दिन बृहस्पतिवार को सुबह एनडीआरएफ और दुबहर थाने की टीम की टीम मौके पर पहुंचकर सुधीर राम के शव को खोजने का प्रयास करती रही लेकिन दोपहर 1:00 बजे तक सुधीर राम के शव के बारे में कोई सूचना नहीं मिली। सुधीर के माता-पिता सहित अन्य परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। मौके पर नगवा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भुवनेश्वर पासवान, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि विमल पाठक, पूर्व प्रधान ओमप्रकाश- मुन्ना पाठक, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी

No comments