Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के माध्यम से खोजे जाएंगे क्षय रोगी, चलाया गया अभियान

 



रतसर (बलिया) देश को वर्ष 2025 तक क्षय (टीबी) रोग मुक्त बनाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में 23 अगस्त से 30 सितम्बर तक राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत क्षय रोगियों को चिन्हित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान गड़वार ब्लाक के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को टीम के जरिए टीबी रोगी खोजे जाएंगे। सीएचसी अधीक्षक डा० राकिफ अख्तर ने बताया कि इन सेंटर्स पर तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ( सीएचओ ) क्षय रोगियों के चिन्हीकरण,जांच,इलाज निक्षय पोषण योजना के तहत लाभ दिलाने में सहयोग देंगे। क्षय रोग के संभावित लक्षण वाले व्यक्तिओं को चिन्हित कर उनके बलगम के नमूने एकत्रित करेंगी। इसके बाद सीएचओ संकलित नमूने को नजदीकी जांच केन्द्र में भेजेंगे। जांच में रिपोर्ट पाजिटिव आने पर मरीज का निक्षय पोर्टल पर पंजीकरण कर इलाज शुरू किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया जो क्षेत्र हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के कार्यक्षेत्र से बाहर है उक्त क्षेत्र में क्षय रोगियों के घर पर आशा कार्यकर्ता द्वारा भ्रमण कर उन्हें नियमित दवाओं का सेवन करने,छह माह तक लगातार इलाज करने एवं दवा के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में परामर्श देगीं। क्षय रोग विभाग के वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक अमित कुमार ने बताया कि हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर से दुस्स्थ क्षेत्र और ऐसे जहां विगत दो सालों में अधिक क्षय रोगी या कोविड रोगी चिन्हित हुए हो। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के क्षेत्र में स्थित विद्यालय में क्षय रोग पर गोष्ठी या पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूक किया जाएगा।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments