Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शार्ट सर्किट से यूनियन बैंक में लगी आग,लाखों का उपकरण जलकर खाक



गड़वार(बलिया):स्थानीय कस्बा स्थित  यूनियन बैंक में बीती  बुधवार की रात में बिजली शार्ट सर्किट से लगी आग में लाखों रुपए मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक सामान व फर्नीचर जल कर नष्ट हो गया।सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी मेहनत के बाद आसपास के लोगों की सहायता से आग पर नियंत्रण पाया।

 बुधवार की शाम को बैंक कर्मचारी बैंक बंद कर चले गए।रात में 10बजे के करीब बैंक परिसर से आग की लपटें व धुंआ निकलते देख लोगों ने थाने में सूचना दिया। मौके पर सीओ सिटी प्रीति त्रिपाठी,गड़वार व सुखपुरा,फेफना थाने की फोर्स भी पहुंच गई।बैंक प्रबंधक व कर्मचारी भी आ गए।फायर बिग्रेड की  गाड़ियों ने ग्रामीणों की सहायता से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।आग लगने से बैंक परिसर में लगे आठ कंप्यूटर ,प्रिंटर मशीन,फर्नीचर, कूलर,व अन्य सामान व कॉउंटरो पर रखे गए कागजात पूरी तरह से जल गए।बैंक  प्रबंधक ज्ञान देव प्रसाद ने कहा कि जरूरी दस्तावेज स्ट्रांग रूम में रखे गए हैं जो पूरी तरह से सुरक्षित है।वहीं लाकर भी नहीं जला है।

रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments