वारंटी गिरफ्तार, न्यायालय चालान
गड़वार(बलिया): थाना पुलिस को एक नफर वारंटी को पकड़ने में सफलता मिली है ।
शुक्रवार को दोपहर में एसआई बिंदेश्वरी पांडेय मय हमराह संदिग्ध वाहनों,व्यक्तियों की तलाशी में मशगूल थे।तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि धारा 323व 506 में नामजद आरोपित अपने घर पर है।सूचना पर विश्वास करके एसआई बिंदेश्वरी पांडेय क्षेत्र के कुरेजी गांव निवासी वारंटी अभियुक्त रमाकांत पुत्र रामनरेश के घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया गया।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments