रेवती - बलिया : सरयू नदी के बाढ़ से ग्रसित गांव गोपालनगर टाडी में बाढ़ आपदा टीम द्वारा कैम्प लगाकर दवा वितरित किया गया। आपदा टीम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती के चिकित्साधिकारी डॉ बद्री राज यादव,बी एच डब्लू के अभय यादव, फार्मासिस्ट अभिनव सिंह आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments