रेलवे स्टेशन जाने वाले संपर्क मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से लोगों की बढ़ी दुश्वारियां
रेवती - बलिया नगर पंचायत कार्यालय से रेलवे स्टेशन जाने वाला डेढ़ कि मी लंबे सम्पर्क मार्ग के अत्यधिक जर्जर व क्षतिग्रस्त होने से ट्रेन पकड़ने आने जाने वाले दैनिक यात्रियों सहित लोगों को काफी दुश्वारिया झेलनी पड़ती है। संपर्क मार्ग में जगह जगह गड्ढा वह पटरी के समाप्त होने से सवारी के साथ साथ पैदल चलने वाले राहगीर भी आये दिन चोटिल होते रहते हैं। यह संपर्क मार्ग पांच दशक से अधिक पुरानी है। सन 2001 में पूर्व मंत्री स्व: बच्चा पाठक के कार्यकाल में लगभग 8 लाख की लागत से संपर्क मार्ग की पीचिंग का कार्य हुआ था। पुनः सन 2012 में इसका मरम्मत कार्य हुआ। इसके बाद शासन प्रशासन व जन प्रतिनिधियों की उपेक्षा के चलते एक दशक से यह संपर्क मार्ग काफी खराब हो चुका है। इस मार्ग से रेलवे स्टेशन के अलावे कंचनपुर, छोटकी बेलहरी, कुआंपीपर, नौवाबारा आदि आधा दर्जन गांवों के लोगों का आवागमन होता है।
इस संबंध में विधायक केतकी सिंह ने कहा कि रेलवे स्टेशन सहित कुछ अन्य संपर्क मार्गों के मरम्मत के लिए शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया गया है । धन आवंटित होते ही मरम्मत का कार्य शुरू हो जायेगा।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments