मंदिर के विस्तार के लिए मिली भूमि
रेवती - बलिया : नगर के बड़ी बाजार पोखरा से सटे शिव मंदिर का जय मां दुर्गा पूजा समिति मूर्ति नं एक के सौजन्य से जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है। मंदिर के विस्तार के लिए कुछ भूमि की आवश्यकता थी । पूजा समिति व नगर के गणमान्य लोगों की सोमवार को आयोजित बैठक में 18.5×47 वर्ग फीट भूमि दान दी गई। यह तय हुआ कि मंदिर के विस्तार कार्य पूर्ण होने पर शिलापट्ट पर मंदिर कमेटी के साथ भूमि दान करने वाले लोगों के भी नाम अंकित किया जायेगा। इससे नगर के व्यवसायियों व आम नागरिकों में काफी प्रसन्नता व्याप्त हैं। इस दौरान पूजा समिति के अध्यक्ष संतोष केशरी, सतीश गुप्ता, सुनील केशरी, विरेन्द्र गुप्ता, पप्पू केशरी,अजय केशरी तथा भूमि दान कर्ता में मांडलू सिंह, दयानंद पांडेय, अशोक पांडेय, सुग्रीव पांडेय,ओम नारायण पांडेय,अंजनी पांडेय,जय प्रकाश चौबे, प्रशान्त तिवारी आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments