जाने कहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाए गए सदस्यता अभियान
मनियर बलिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान कार्यक्रम के तहत एक बैठक रविवार के दिन गंगापुर में हुई जिसमें सदस्यता अभियान के बारे में चर्चा की गई। इस संदर्भ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई मनियर की बैठक में विभाग संगठन मंत्री शिवम ने कहा कि विद्यार्थी परिषद प्रत्येक वर्ष सदस्यता अभियान चलाती है। विद्यार्थी परिषद शैक्षिक परिवार के परिकल्पना के आधार पर कार्य करती है इसके सदस्य शिक्षक भी होते हैं ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना 9 जुलाई 1949 को हुई थी ।पूरे जनपद में सदस्यता के लिए पच्चास हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें मनियर ब्लॉक का लक्ष्य तीन हजार है ।कार्यक्रम में मनियर नगर अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, सिकंदरपुर के नगर अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ,विभाग सहसंयोजक शिवाजी, शुभम प्रताप सिंह, अनुज सिंह, आकाश कुमार सिंह, सोनू गुप्ता सहित आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी
No comments