मन्दिर का ताला तोड़ पंखा व एलईडी टीवी चोरी
मनियर, बलिया । क्षेत्र के कस्बा स्थित उत्तर टोला नाथ बाबा के मन्दिर से रविवार की रात चोरों ने ताला तोड़कर मन्दिर में लगे एलईडी टीवी व दो पंखा खोल ले गए। सोमवार की सुबह मन्दिर के पुजारी ने लिखित तहरीर देकर पुलिस को अवगत कराया।
मन्दिर के पुजारी सुनील मिश्रा ने तहरीर में दर्शाया है कि प्रत्येक दिन की भांति रविवार की रात पूजा आरती करने के बाद मंदिर का ताला बंद कर घर चला आया। सुबह जब मंदिर में पूजा करने गया तो ताला टूटा पाया। व मंदिर परिसर में लगे टीवी व दो पंखे गायब थे। पुजारी के चोरी की तहरीर पर पुलिस कारवाई में जुटी हुई है।
रिपोर्ट : प्रदीप कुमार तिवारी
No comments