भाजपा सरकार में नौकरी मांगने मिल रही है लाठी - राम गोविंद चौधरी
रेवती - बलिया : महंगाई,बेरोजगारी तथा प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त होने के विरोध में गाजीपुर स्थित सरजू पाण्डेय पार्क से सपा द्वारा 9 अगस्त से शुरु की गयी पदयात्रा सोमवार की सायं रेवती बस स्टैंड पहुंचने पर पूर्व मंत्री रामगोविंद चौधरी का सपा कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश की आम जनता सरकार के गलत नीति से कराह रही है।बेरोजगारी बढ़ रहा है।नौकरी मांगने पर लाठी मिल रही है।यह पद लोगो में जागरुकता कायम करने के लिए शुरु किया गया है।पद यात्रा का स्वागत करने वालो में हरेन्द्र सिंह,बिहारी पाण्डेय,है,डा. एसबी यादव,प्रमोद उपाध्याय,मनोज सिंह,ललन यादव,पतिराम यादव, बैसाखी,अखिलेश तिवारी,अभिषेक यादव,विकास यादव आदि शामिल रहे। पद यात्रा के क्रम में सोमवार को गायघाट स्थित रैन बसेरा पर रात्रि विश्राम तथा मंगलवार को पुनः आगे के लिए प्रस्थान का कार्यक्रम है ।
पुनीत केशरी
No comments