Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

होराइजन स्कूल,गड़वार में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती मनाया गया

 


गड़वार(बलिया) : कस्बा स्थित द होराइजन स्कूल में सोमवार को  हॉकी के जादूगर ध्यानचंद के जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया।इस अवसर पर विद्यालय में बालीबाल, एथलेटिक्स, कराटे आदि विभिन्न खेलों आयोजन कराया गया तथा साथ ही साथ विद्यालय में काउंसिल मेंबर हेड बॉय एवं हेड गर्ल्स का भी शपथ समारोह का भी आयोजन किया गया।बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम बैरिया अत्रेय मिश्रा तथा विशिष्ट अतिथि विद्यालय के सीनियर डायरेक्टर विजय कुमार सिंह रहे।अतिथि गण एवं प्रधानाचार्य संजय सिंह ने संयुक्त रूप से ध्यानचंद के तैल चित्र पर पुष्प चढ़ाकर  श्रद्धांजलि दी। प्रधानाचार्य संजय सिंह ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि को बुके व शॉल देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसडीएम अत्रेय मिश्रा ने हेड बॉय और हेड गर्ल तथा काऊंसिल मेंबर को सैसे पहनाकर शपथ दिलाया। तथा उनके  जिम्मेदारियों से अवगत कराया।साथ ही उपस्थित छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा की द होराइजन स्कूल जनपद का एक अग्रणीय विद्यालय है। शिक्षा के क्षेत्र में अपना अलग पहचान बना चुका है यह विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र में रहकर शिक्षा का अलख जगा रहा है। इसके लिए विद्यालय परिवार बधाई के पात्र हैं विद्यालय के बालक बालिकाओं को अनुशासन में देखकर मन प्रफुल्लित हो रहा है।विशिष्ट अतिथि विजय कुमार सिंह ने प्राचार्य संजय सिंह को इस कार्यक्रम के लिए हार्दिक शुभकामनायें दी। खेल प्रशिक्षक एल बी रावत,जितेंद्र मिश्रा, मीनू सिंह ,आकांक्षा पांडेय, पियूष श्रीवास्तव, निशांत श्रीवास्तव,कृष्ण मोहन यादव, लुबना आदि उपस्थित रहे। संचालन पलक एवं कृष्णा ने किया।



रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments