शार्ट सर्किट से लगी आग से सरकारी फाइलें जल कर नष्ट
रेवती - बलिया : स्थानीय नगर पंचायत में बीती रात विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग में कार्यालय की आलमारी में रखी हुई सरकारी फाइल जल कर नष्ट हो गयी।
बताया जाता है कि सुबह सफाई कर्मी पिन्टू रावत व छठ्ठू राजभर कार्यालय की सफाई करने के लिए जब ताला खोले तो घटना की जानकारी हुई। इसके बाद उच्चाधिकारियो को घटना से अवगत कराया गया। अधिशासी अधिकारी मृदुल कुमार सिंह ने फोन पर बताया कि कौन कौन सी फाइले जली है इसकी जानकारी कर रहा हूं।
लिपिक राधेश्याम वर्मा ने बताया कि परिवार रजिस्टर, जन्म/मृत्यु प्रमाण हेतु प्राप्त आवेदन पत्र आदि आवश्यक पत्रावलियां जल कर नष्ट हो गई है।
दिवाल फैन में विद्युत शार्ट सर्किट होने से आग लगने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
पुनीत केशरी
No comments