Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विधायक ने सरयू के कटान का लिया जायजा

 


रेवती - बलिया : स्थानीय विकास खंड के टीएस बंधा के 64 किमी भोजछपरा गांव के सामने बंधे से सटे भूमि पर नदी का कटान  शुरू हो गया है । सन 1997 में यहां बंधा कट गया था । तत्कालीन विधायक व पूर्व मंत्री स्व बच्चा पाठक के प्रयास से मुख्य बंधे से सटे रिटायर्ड बंधा तथा उससे पूरब स्पर बनने से नदी यहां से 3 कि मी उत्तर बिहार के साईड चली गई। पुनः 25 वर्षों के बाद नदी ने बंधा को पकड़ लिया है । यहां बंधे के समीप की भूमि पर कटान शुरू होने से तटवर्ती ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। यद्यपि सरयू नदी चांदपुर में खतरे के निशान 58 मीटर से 1 मी नीचे किन्तु बढ़ाव पर है । कटान की सूचना पर गत शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची विधायक केतकी सिंह ने कटान का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों से प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रेषित करने हेतू निर्देशित किया। इसके पूर्व बांसडीह के खादीपुर मलाही चक में हो रहे कटान पर चिंता जताई तथा इसकी रोकथाम हेतू निरोधात्मक कार्रवाही किये जाने का निर्देश दिया। इस दौरान सिंचाई व बाढ़ विभाग के अधीशासी अभियंता एस के मिश्र, सहायक अभियंता अमृत लाल, प्रधान जोगेन्दर यादव, अजीत मिश्र, अशोक यादव आदि लोग मौजूद रहे।


पुनीत केशरी

No comments