केन्द्र सरकार की विफल नीतियों के कारण देश में महंगाई रिकार्ड स्तर पर : जैनेन्द्र कुमार " मिंटू "
रतसर(बलिया) विधान सभा फेफना के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी जैनेंद्र पाण्डेय मिंटू के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कस्बा सहित आसपास के गांवों में महंगाई और बेराजगारी के विरोध में पदयात्रा निकाली और लोंगो को हैंडबिल आदि देकर केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों से अवगत कराया। पदयात्रा के बीच कस्बा स्थित बाजार में नुक्कड़ सभा के माध्यम से जैनेंद्र पाण्डेय मिंटू ने कहा कि केंद्र सरकार की विफल नीतियों के कारण देश में महंगाई रिकार्ड स्तर पर है । पेट्रोल डीजल रसोई गैस से लेकर अनाज,दाल,तेल जैसी दैनिक जरूरत की चीजें आसमान छू रही है। बढ़ती कीमतों से आमजन बेहाल है।केन्द्र में मोदी की सरकार हो राज्य में योगी की किसी को भी आमजन की चिंता नही है। ये उल्टे जनता पर टैक्स लगाकर अपना खजाना भरने में लगे है । इस मौके पर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय, अवधेश पाण्डेय,सुनील शर्मा,हामिद रजा, नियाज असारी,गुरू अंसारी, मनजी राजभर सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे ।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments