Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जा रहे थे गोवंश मवेशी देखने, टोंस की धारा में समाई नाव

 



बलिया। फेफना थाना क्षेत्र के दरामपुर गांव के ठोकर के पास रविवार की दोपहर टोस नदी में डेगी नाव पलट गई। इसमें सवार छह लोगों में चार चरवाहा तो सुरक्षित बच गए, जबकि दो पशु व्यापारी डूब गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। खबर मिलते ही मौके पर सीओ सिटी प्रीति त्रिपाठी, सदर तहसीलदार सदानन्द सरोज, फेफना थाना प्रभारी पीएन सिंह व क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंच गए।

दारामपुर गांव के तमसा (टोंस नदी) के उस पार दियारे में चरवाहा डेरा बनाकर हजारों पशु रखे है। दरामपुर गांव निवासी दिलीप पासवान उर्फ उत्तिल, अशोक यादव उर्फ मुन्ना व धरिक्षन तीनों लोग पशु व्यापारी रघुनाथ यादव (50) बांसडीह, माया शंकर यादव (50) निवासी घसौती गड़वार को गाय का बछड़ा दिखाने के लिए नदी पार ले जा रहे थे। सभी छह लोग छोटी नाव पर सवार होकर नदी पार जा रहे थे। बीच नदी में तेज लहर में डेंगी नाव डूब गई। नाव चला रहे मुन्ना यादव, नहक यादव, धरिक्षन यादव व उत्तील पासवान तैर कर सुरक्षित निकल गए। दोनों पशु व्यापारियों का पता नहीं लग पाया। सूचना पाकर मौके पर भीड़ जुट गई।

वहीं, सीओ सिटी प्रिती त्रिपाठी ने बताया कि तेज हवा होने के कारण नदी कि लहरें काफी ऊपर उठ रही है। इस कारण गोताखोरों को कार्य करने में परेशानी हो रही। जैसे ही हवा का प्रभाव कम होगा गोताखोरों कीमदद से शव की तलाश कराई जाएगी।




रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments