Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विधायक ने कस्तूरबा गांधी इन्टर बालिका विद्यालय के छात्रावास किया भूमि पूजन

 


रेवती - बलिया : बीआरसी केंद्र रेवती के कैम्पस में  2 करोड़,16 लाख की लागत से बनने वाले कस्तूरबा गांधी इन्टर बालिका विद्यालय हेतू बालिका छात्रावास भवन का भूमि पूजन व शिलान्यास विधायक केतकी सिंह द्वारा किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जो बच्चिया अभाव के चलते आगे नहीं पढ़ पातीं है यह छात्रावास उनके लिए समर्पित है। प्रदेश की माननीय योगी जी की सरकार बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ को साकार करने के लिए हर तरह की योजना नए संचालित कर रही है। आज प्रदेश दंगा मुक्त, अपराध मुक्त होकर तेजी से विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। रेवती व बांसडीह विधानसभा क्षेत्र की जो भी समस्याएं है उसका एक एक कर समय से निदान करूंगी। 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीराम सिंह ने कहा कि एक कि मी से दूर जो क्षेत्र है वहां पर आवासीय सह विद्यालय दोनों बन रहें हैं। चूकि इस विद्यालय के समीप इन्टर कालेज है इस कारण आवासीय/छात्र छात्रावास ही बन रहा है । दूर दराज की बच्चियां यहां रह कर पढ़ाई कर सकतीं हैं। उनके रहने,खाने पीने की सारी सुविधाएं सरकार से उपलब्ध होंगी। कार्यक्रम को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, सुनील चौबे,ओंकारनाथ ओझा आदि ने संबोधित किया। 

इसके पूर्व विधायक ने विद्यालय कैम्पस में स्थित सेनानी शिलापट्ट पर पुष्पांजलि अर्पित कर सेनानियों का नमन किया। वार्डेन ममता सिंह, कंपोजिट विद्यालय की कामिनी देवी, सुनील सिंह, गिरीश ओझा, निर्भय नारायण सिंह आदि द्वारा विधायक सहित अतिथियों को अंगवस्त्रम तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान भाजपा नेता बबलू पांडेय, मुकेश पांडेय, कौशल सिंह, गुड्डू सिंह, सुशील सिंह, सुरेंद्र सिंह, अजीत मिश्र, पप्पू केशरी, महेश तिवारी,भोला ओझा आदि लोग मौजूद रहे।


पुनीत केशरी

No comments