महंथ गंगा नंद गिरी जी महाराज का पार्थिक शरीर पंचतत्व में विलीन
मनियर बलिया । मनियर परशुराम स्थान के पीछे श्री दशनाम जूना अखाड़ा के महंथ गंगा नंद गिरी जी महाराज का पार्थिक शरीर शनिवार की शामपंचतत्व में विलीन हो गया ।उनको मनियर परशुराम स्थान के पीछे आश्रम के हाल में ही शनिवार को समाधि दी गई ।बताते चलें कि गंगा नंद गिरी जी महाराज बृहस्पतिवार की रात करीब 7:45 बजे अपने नश्वर शरीर को छोड़े थे ।उनके निधन की सूचना शिवानंद गिरि जी महाराज द्वारा श्री दशनाम जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय महासचिव हरि गिरि जी महाराज एवं उनके गुरु आनंद गिरि महाराज को दिया गया। उनके निर्देश पर ठंडी कुईं बैल वाला बाबा मंदिर पटियाला के महंथ अरविंदानंद गिरी एवं रमता पंच दशनाम जूना अखाड़ा पट्टी अमृतसर के महंथ सुंदर गिरी शुक्रवार की देर रात मनियर पहुंचे। उनकी देखरेख में उनके शव को मनियर कस्बे में भ्रमण के बाद उन्हें समाधि दी गई तथा भंडारे का आयोजन हुआ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments