विद्यालय के टुल्लू पम्प का मोटर खोल ले गए चोर
रेवती - बलिया:स्थानीय कस्बे के बीज गोदाम मार्ग पर सब्जी बाजार स्थित एक प्राइवेट स्कूल से सोमवार की रात कुछ अज्ञात चोर कमरे के अंदर लगे दो टुल्लू पम्प का मोटर चुरा ले गए।
स्कूल के संचालक विनोद वर्मा ने बताया कि चोर पूरब दिशा पिछवाडे से दिवार फांद कर स्कूल में प्रवेश कर गये तथा ब्लेड से पाइप काट कर मोटर चुरा ले गए। इस घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह स्कूल खुलने के बाद हुई। पूरे मामले को रेवती पुलिस से अवगत करा दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments