नाजायज गांजा के साथ नफर अभियुक्त गिरफ्तार
गड़वार (बलिया): थाना पुलिस को नाजायज गांजा के साथ एक नफर अभियुक्त को पकड़ने में सफलता मिली है।प्रभारी निरीक्षक आर.के.सिंह ने बताया कि शनिवार की देर रात को एसआई काली शंकर तिवारी मय हमराह का.अरुण यादव व देवव्रत यादव के साथ कस्बा के बलिया मार्ग स्थित हनुमान मंदिर के पास आपस में अपराध व अपराधियों के बारे में अंकुश लगाने हेतु वार्ता कर रहे थे तभी एक व्यक्ति मुख्य मार्ग पर ब्रेकर के पास से कस्बा के अंदर जाने वाले रास्ते की तरफ जा रहा था।उक्त व्यक्ति पुलिस को अचानक देखकर सकपका गया तथा पीछे मुड़कर जाने लगा।एसआई कालीशंकर तिवारी ने हमराहियों की सहायता से किसी तरह अभियुक्त को पकड़ लिया।उक्त पकड़े गए व्यक्ति ने पुलिस द्वारा पूछने पर अपना नाम पुरुषोत्तम सिंह निवासी गड़वार बताया।तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से एक थैले में एक किलो दो सौ ग्राम नाजायज गांजा भी बरामद हुआ।अभियुक्त पर 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर रविवार को न्यायालय चालान कर दिया गया।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments