गड़वार कैंप कार्यालय पर हुई कांग्रेस पार्टी की बैठक
गड़वार(बलिया):कस्बा स्थित कांग्रेस पार्टी के कैंप कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए फेफना विधानसभा के पुर्व प्रत्याशी जैनेंद्र पांडेय ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में देश में बढ़ती हुई महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ हम सभी के नेता राहुल गांधी के निर्देशानुसार महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाना है, जिसकी शुरुआत रतसर से करनी है और पार्टी के सभी पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता उक्त कार्यक्रम में भाग लेकर भारतीय जनता पार्टी को महंगाई और बेरोजगारी पर किए गए उसके झूठे और फर्जी वादों का आईना दिखाने का काम करेंगे, इसी क्रम में पार्टी के पंपलेट और कैलेंडर को आम जनता में वितरित कर कर जन जागरण अभियान को बल देना है। इसकी शुरुआत 27 अगस्त से किया जाएगा।बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. सुरेश राम ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में महंगाई सुरसा की भांति अपना मुंह फैलाते जा रही है और केंद्र सरकार महंगाई को और बढ़ाने वाले नीति नियम लागू कर रही है दूसरी तरफ बेरोजगारी का आलम यह है कि जो लोग दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा कर रहे थे अब तक 22 करोड़ आवेदन के बदले 7 लाख रोजगार दिए हैं।अब उनका जुमले का दावा फर्जी घोषित हुआ है जनता उनकी हकीकत को जान चुकी है इस बात को हमें गांव गांव तक पहुंचाना है।अध्यक्षता कष्णा नन्द उपाध्याय और संचालन पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अवधेश पाण्डेय ने किया। प्रमुख रूप से विजय शंकर पांडेय,हीराराम, नंदकिशोर वर्मा, हर्षनाथ राजभर, वंश बहादुर राजभर ,अजय दुबे, जयराम सिंह, प्रेमचंद गुप्ता, संदीप पासवान ,मिंटू दुबे, दिवाकर उपाध्याय, आयुष उपाध्याय, सोनू पांडेय, सुशील राजभर,मनु तिवारी,रवि शंकर दुबे, विनय वर्मा, अज़ीज़ अंसारी, प्रशांत उपाध्याय,अजय राजभर, परमात्मा चौहान,देवा नन्द पांडेय आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments